गुरुवार, 15 मई 2014

क़िस्त 004 : चन्द माहिए : डा0 आरिफ़ हसन खान के

16
इन हिज्र की रातों में
आग बरसती है
अकसर बरसातों में
------
17
मैं रोना भूल गया
ख़ुश्क हुईं आँखें
जिस दिन से तू बिछड़ा
-----
18
हर साँस में तू ही तू
गुल में बसी जैसे
भीनी भीनी ख़ुशबू
-------
19
तस्वीर बनाता हूँ
दिल को लहू कर के
मैं तुझ को सजाता हूँ
------
20
आकाश को छू लेता
साथ जो तू देती
क़िस्मत भी बदल देता



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें