ग़ज़ल 028 : रोज़-ओ-शब इस में .....
रोज़-ओ-शब इस में बपा शोर-ए-कि़यामत क्या है ?
ये मिरा दिल है कि आईना-ए-हैरत ? क्या है ?
बात करने में बताओ तुम्हें ज़हमत क्या है?
इक नज़र भी न उठे ,ऐसी भी आफ़त क्या है.?
जान कर तोड़ दिया रिश्ता-ए-दाम-ए-उम्मीद
"आज मुझ पर यह खुला राज़ कि जन्नत क्या है"
नाला-ए-नीम-शबी , आह-ओ-फ़ुग़ां-ए-सेहरी
गर नहीं है यह इबादत, तो इबादत क्या है?
मुझ को आग़ाज़-ए-मुहब्बत से ही फ़ुर्सत कब है?
क्या बताऊँ तुझे अंजाम-ए-मुहब्बत क्या है?
"मीर"-ओ-’इक़्बाल’से,"ग़ालिब"से ये पूछें साहेब!
शायरी चीज़ है क्या ,शे’र की अज़मत क्या है
जब से मैं दीन-ए-मुहब्बत में गिरिफ़्तार हुआ
कुफ़्र-ओ-ईमान की ,वल्लाह ! हक़ीक़त क्या है?
हम ग़रीबों पे जो दस्तूर-ए-ज़बां-बन्दी है
कोई मजबूरी है तेरी कि है आदत ? क्या है?
हर्फ़-ओ-मानी हुए बे-रब्त ,क़लम टूट गया
मंज़िल-ए-शौक़ में ये आलम-ए-वहशत क्या है?
डूब कर ख़ुद में पता ये चला ,हर सू तू है !
हम-नशीं ! तफ़्रक़ा-ए-जल्वत-ओ-ख़ल्वत क्या है?
काम से रखता हूँ काम अपना सदा ही यारो !
मुझको दुनिया से भला फिर ये शिकायत क्या है?
एक पल चैन नहीं "सरवर’-ए-बदनाम तुझे !
कुछ तो मालूम हो आख़िर तिरी नियत क्या है?
-सरवर-
अज़्मत =महत्व
दीन-ए-मुहब्बत =मुहब्बत का धर्म
हर्फ़-ओ-मानी =शब्द और अर्थ ,कथन और भाव
बे-रब्त =बिना संबंध के,आपस में बिना ताल-मेल के
हर-सू =हर तरफ़
तफ़र्क़ा = फ़र्क़
===========================
जनाब आनन्द पाठक साहब
जवाब देंहटाएंनमस्कार !
बार बार एक ही ग़ज़ल कैसे… ?
रोज़-ओ-शब इस में बपा शोर-ए-कि़यामत क्या है ?
ये मिरा दिल है कि आईना-ए-हैरत ? क्या है ?
अभी 17 जुलाई की पोस्ट में भी थी ।
वैसे ग़ज़ल बाकमाल है ।
अफ़्सोस ख़ुद को ख़ुद पे नुमायां न कर सके
हम ज़िन्दगी को साहब-ए-ईमां न कर सके
बहुत शानदार और रवां - दवां ग़ज़ल है हमेशा की तरह …
मुबारकबाद !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
anand jee
जवाब देंहटाएंnamaskar !
aap ke blog pe pehli baar aane ka soubhagya prapt hua ,
aap ki gazale lajavab hai , aananad aa gaya blog pe aa kar .
saadar
Lajawaab har sher
जवाब देंहटाएंइतनी तो हो मजाल कि ख़ुद को समेट लें
क्या ग़म जो हम तलाफ़ी-ए-हिज्रां न कर सके
Sarwar ji ko paghna khushnaseebi hai.Unki Ghazals saaz aur aawaaz mein bhi yahan uplabdh ho ye koshish kejiye