-----........----क़िस्त 2
6
आँखों से लहू बरसा
तुझ से जुदा हो कर
मैं जीने को तरसा
-----
7
जीने का मज़ा अब क्या
तू ने नज़र फेरी
वीरान हुई दुनिया
-------
8
कोई भी नहीं अपना
मेरी आँखों में
अब कोई नहीं सपना
------
9
ये भी कोई जीना है
घुट घुट कर हर दम
बस आँसू पीना है
-----
10
सब आँसू पी लूँगा
तुझ को न ठेस लगे
मर मर के मैं जी लूँगा
------
6
आँखों से लहू बरसा
तुझ से जुदा हो कर
मैं जीने को तरसा
-----
7
जीने का मज़ा अब क्या
तू ने नज़र फेरी
वीरान हुई दुनिया
-------
8
कोई भी नहीं अपना
मेरी आँखों में
अब कोई नहीं सपना
------
9
ये भी कोई जीना है
घुट घुट कर हर दम
बस आँसू पीना है
-----
10
सब आँसू पी लूँगा
तुझ को न ठेस लगे
मर मर के मैं जी लूँगा
------
प्रस्तोता
आनन्द.पाठक
09413395592
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें